आर.जी.पी.वी. भोपाल विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 06/09/2020 को ऑनलाइन से माध्यम पुनः। सिर्फ एक ही विषय की परीक्षा आयोजित करवायी गयी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय [मध्यप्रदेश राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय] भोपाल से सम्बन्धित समस्त महाविद्यालयों के फाइनल ईयर (अन्तिम वर्ष) में अध्ययनरत छात्रों हेतु अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश स्तरीय विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। परीक्षा के आयोजन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित सर्वर व्यस्त होने एवं अन्य तकनिकी समस्याएं आने के कारण छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने में बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था| srdnews.com ने दिनांक 25/08/2020 को प्रकाशित लेख में इस समाचार को कवर भी किया था| सभी तर्कों पर विचार कर के विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया की प्रथम विषय की परीक्षा जो कि दिनांक 24/08/2020 को आयोजित हुयी थी, उसको ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही दिनांक 06/09/2020 को पुनः आयोजित करवाया जाये। अतः उल्लेखित एक विषय की परीक्षा को पूरी कोशिश के बाद उक्त दिनांक पर विश्वविद्यालय द्वारा सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सफलता प्राप्त हो सकी। परन्तु हमारा प्रश्न अब भी पूर्व की भान्ति ही बना हुआ है कि बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब एवं कौन से माध्यम द्वारा आयोजित होगी और अगर इस गति से ही विश्वविद्यालय का कार्य आगे भी चलेगा तब छात्रों का फाइनल रिजल्ट (परीक्षा परिणाम) आखिर कब तक में घोषित हो पायेगा|