मण्डला जिले में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 1 सितम्बर को सायं 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा कॉन्फ्रेस में बाढ़ एवं आपदा राहत, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कानून व्यवस्था एवं कालाबाजारी तथा मिलावट के विरूद्ध अभियान, ट्रांसफार्मर एवं बिजली संबंधी शिकायतों का निपटारा, नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, पथ विक्रेता उत्थान योजना (शहरी एवं ग्रामीण), वनाधिकार पट्टों के संबंध में, बिजली बिलों में राहत तथा विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण, किसान/दुग्ध उत्पादकों एवं मछली पालकों को क्रेडिट कार्ड एवं ऋण उपलब्धता, स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा तथा जेईई/नीट परीक्षार्थियों की परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को एजेंडावार जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
More Articles Like This
- Advertisement -