Seoni samachar :– कोरोना वायरस से रोकथाम एवं लोक जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं विभिन्न धर्मालंबियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन कर माह अगस्त में आगामी त्यौहारों के सम्बंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से आगामी त्यौहारों में सार्वजनिक मूर्ति स्थापित न करने तथा सामूहिक कार्यक्रम आयोजित न करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग तथा धर्मालंबियों से अपने घरों में ही छोटी मूर्ति, ताजिये स्थापित करने व घरों में ही विसर्जन करने की अपील की गई। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शादी में वर-वधु पक्ष से 20 एव अत्येष्ठि कार्यक्रमों में अधिकतम 10 व्यक्तियों के सम्मिलित होने के निर्देश से अवगत कराया जाकर सभी से निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
कुएं में मिले दो बहनों के शव, इलाके में सनसनी
बैठक में श्रीमती रानी बाटड़, अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सिवनी अध्यक्षता एवं श्री कमलेश खरपुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जे.पी.सैयाम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सिवनी. अन्य शासकीय अधिकारी एवं जिला सिवनी के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष प्रतिनिधि एव धर्म गुरु, मूर्तिकार उपस्थित रहे।
