खाद्यान्न अधिकारी ने बताया कि यह खाद्यान्न जिले के सभी 522 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी परिवारों को नियमित आवंटन के साथ साथ प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न जिसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल तथा प्रति परिवार 1 किलोग्राम चना प्रतिमाह के हिसाब से जुलाई एवं अगस्त माह में निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
बहुत दिनों से प्रतीक्षा अंतिम दिनांक के राशन उठाव की चल रही थी जो अब तय हो चुकी है अब निशुल्क राशन का उठाव 31 अगस्त तक ही किया जा सकता है।
सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे शीघ्रता कीजिये अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान में समय से उपस्थित होकर उक्तानुसार गेहूं, चावल एवं चना निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।