मण्डला में स्थित,राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडला-रायपुर एवं मंडला-लखनादौन रोड में स्थित आंगन तिराहा जहां पर आये दिन रोड जाम की स्थिति बनी रहती है। आंगन तिराहा में बड़े गड्डे होने के कारण यहां पर दुर्घटना आशंका भी बनी हुई है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार ने आंगन तिराहा के निर्माण के लिए मांग की थी। जिसके चलते मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
कांग्रेस रही सजग
कार्पोरेशन द्वारा उक्त सड़क का निर्माण घटिया किस्म की सामग्री से कराने की खबर आंगन तिराहा के आसपास के रहवासियों ने कांग्रेस प्रदेश सचिव परिहार को दी। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर चल रहे घटिया निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए, निर्माण सामग्री को वापस करवा दिया। कार्पोरेशन के अधिकारियों से बात कर उच्च गुणवत्ता से आंगन तिराहा में निर्माण कार्य कराने गया गया। उन्होंने दिशा बोर्ड लगाने के लिए कहा ताकि वाहन चालकों को रायपुर रोड एवं लखनादौन रोड की जानकारी लग से। इस दौरान जयेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, राजा चौकसे, अनिल जैन, मुकेश जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि पाण्डे आदि उपस्थित रहे।