विशिष्ट शैक्षणिक संस्था सिवनी एवं कुरई में कक्षावार रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित विशिष्ट संस्था शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी एवं कुरई में कक्षावार रिक्त सीटों में अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 20 जून तक आमंत्रित किये गये है।
जिसके लिए विगत कक्षा में ए / बी ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रवेश हेतु इच्छुक बालिकायें / अभिभावक संबंधित संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अंतिम तिथि 20 जून तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
कन्या शिक्षा परिसर सिवनी एवं कुरई में कक्षावार रिक्त सीटों का विवरण इस प्रकार है :-
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी कक्षा 7 वीं में रिक्त 19 तथा कक्षा 8 वीं में 08 एवं कक्षा 11 वीं में रिक्त 06 सीटों के लिए आवेदन आंमत्रित है। इसी तरह कन्या शिक्षा परिसर कुरई में कक्षा 7 वी में रिक्त 20 सीटों एवं कक्षा 8 वीं में रिक्त 12 तथा कक्षा 10 वी में 10 रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित है।