मण्डला जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मंडला द्वारा शिक्षकों की अध्यापन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से सात दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रत्येक दिन यह प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण का ऑनलाइन शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए किया। उन्होने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया ताकि प्रशिक्षण से सीखकर अध्यापन को रुचिकर और प्रभावी बनाया जा सके। एपीसी (रमसा) मुकेश पांडेय ने कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा आरंभ किए गए ई-विद्यालय कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया। उन्होने शिक्षकों को वीडियो बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिससे उन्हें ई-विद्यालय पर अपलोड कराया जा सके। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सहायक शक्ति पटेल, माध्यमिक शिक्षक ने शिक्षकों को ’हमारा घर-हमारा विद्यालय’ कार्यक्रम के संचालन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया।
ये रहे मास्टर ट्रेनर्स – अंग्रेजी में शिवशंकर पाण्डेय, चैन सिंह कुशरो एवं अखिलेश उपाध्याय जिसमें 96 प्रशिक्षणार्थी, हिन्दी में डॉ ए.एच. खान, प्रदीप पटेल एवं शक्ति पटेल जिसमें 171 प्रशिक्षणार्थी, संस्कृत में डॉ. कमलेश हरदहा एवं प्रमोद शुक्ला जिसमें 120 प्रशिक्षणार्थी, सामाजिक विज्ञान में महेन्द्र चौधरी एवं लखन लाल शुक्ला जिसमें 183 प्रशिक्षणार्थी, गणित में सनातन सैनी, देवेन्द्र चौरसिया एवं राकेश चौरसिया जिसमें 181 प्रशिक्षणार्थी, विज्ञान में सोमशंकर पाण्डेय एवं नवीन चौरसिया 179, भौतिकी में सुभाषचन्द्र चतुर्वेदी, संतोष कुमार साहू एवं राकेश चौरसिया जिसमें 39 प्रशिक्षणार्थी, रसायन विज्ञान में अभित गुप्ता एवं सोमशंकर पाण्डे जिसमें 36 प्रशिक्षणार्थी, जीवविज्ञान में सुनीता बैरागी एवं शेषमणी गौतम जिसमें 40 प्रशिक्षणार्थी, लेखाशास्त्र में राजेन्द्र शुक्ला एवं असीत कुमार लोध जिसमें 26 प्रशिक्षणार्थी, भूगोल में योगेश श्रीवास्तव एवं संतोष तांडिया जिसमें 53 प्रशिक्षणार्थी, अर्थशास्त्र में ज्योति सिंगौर (जबलपुर से) एवं विभा मिश्रा जिसमें 50 प्रशिक्षणार्थी, राजनीति विज्ञान में अशोक चन्द्रौल एवं दिनेश खण्डवाहे जिसमें 46 प्रशिक्षणार्थी और इतिहास में महेन्द्र चौधरी एवं कमल मरावी ने प्रशिक्षण दिया जिसमें 43 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया। संबंधित शिक्षकों ने स्वनिर्मित टीएलएम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग इकबाल खान, सुमित कुशवाहा एवं अंकुश चौरसिया का रहा।
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -